मगध महिला कॉलेज में मानवाधिकार दिवस पर हुआ विशेष व्याख्यान
मुख्य वक्ता डॉ संजय कुमार ने मानवाधिकारों को न केवल एक संवैधानिक दायित्व, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी के रूप में समझने की दिशा में गहरी समझ विकसित की
संवाददाता, पटना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मगध महिला कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) ने राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसका विषय भारत में मानवाधिकार था. मुख्य वक्ता पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एएन कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ संजय कुमार थे. उन्होंने मानवाधिकारों के व्यापक दृष्टिकोण, जिसमें समकालीन युग में मीडिया की भूमिका भी शामिल है, पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ ऋषु राज ने सभी का परिचय दिया. मुख्य वक्ता डॉ संजय कुमार ने मानवाधिकारों को न केवल एक संवैधानिक दायित्व, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी के रूप में समझने की दिशा में गहरी समझ विकसित की. अंत में, राजनीति विज्ञान विभाग की संकाय सदस्य वर्षा शेखर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ ऋषु राज, डॉ पुष्पलता कुमारी, वर्षा शेखर, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीपिका सिंह, डॉ श्वेता, डॉ निधि, डॉ अर्चना, डॉ सोहेल अनवर सहित छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
