अरे घींच न रे…हाथ में संविधान की प्रस्तावना लेकर तेज प्रताप यादव ने दी गाली, देखें वीडियो
Viral VIDEO of Tej Pratap Yadav: पटना के पुस्तक मेला में तेज प्रताप यादव ने अपना आपा को दिया. फोटो खिंचवाने के लिए उन्होंने अपने कैमरे वाले को अपशब्द कहा. आइए बताते हैं आखिर तेज प्रताप यादव ने क्या कहा ?
Tej Pratap Yadav Viral VIDEO: पटना के पुस्तक मेला में पहुंचे जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष और समस्तीपुर जिले के हसनपुर के पूर्व विधायक तेज प्रताप यादव ने फोटो लेने के लिए अपने कैमरामैन को अपशब्द कह दिया. उन्होंने गाली देते हुए अपने साथी को फोटो खींचने को कहा. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला ?
पटना के गांधी मैदान में लगे पुस्तक मेले में जब तेज प्रताप यादव एक किताब दुकान पर पहुंचे तो वहां उनके समर्थकों की भीड़ लग गई. तेज प्रताप यादव दुकानदार से किसी खास क्रांतिकारी के तस्वीर की मांग कर रहे थे. उनके हाथ में संविधान की प्रस्तावना थी. वो उस प्रस्तावना के साथ फोटो लेना चाह रहे थे. कैमरामैन को उन्होंने अपशब्द भरे लहजे में फोटो लेने को कहा जिसका वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने कैद कर लिया.
समर्थक ने लगाए आरोप
बीते दिनों तेज प्रताप यादव के समर्थक सौरव ने भी तेज प्रताप यादव पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया था. सौरव ने वीडियो जारी कर कहा था कि तेज प्रताप यादव के आवास पर लगभग 20-25 लोगों ने उनकी मौजूदगी में उन्हे मारा और उनका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया.
Also read: तेज प्रताप यादव ने एक और सहयोगी के साथ की मारपीट, कपड़े भी उतरवाए? जानिये क्या है मामला
सौरभ ने खुद बताई पूरी घटना
वायरल वीडियो को लेकर जब सौरभ उर्फ अविनाश से बातचीत की गई तो उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया. सौरभ का कहना है कि तेज प्रताप यादव उन पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन सौरभ का कहना है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. सौरभ ने पूरे मामले के बारे में कहा कि खान सर के भाई की रिसेप्शन पार्टी में वह तेज प्रताप यादव के साथ गये थे.
