बिहार : पॉल्ट्री कारोबारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, दहशत

बक्सर / डुमरांव : बक्सर जिले के डुमरांव के प्रसिद्ध पॉल्ट्री कारोबारी की बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी.डुमरांव थाना से करीब 100 गंज की दूरी स्थित एसएम कॉलेज रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने पॉल्ट्री फार्म में घुसकर व्यवसायी सुरेंद्र कुमार गुप्ता (40) को गोलियों से भून डाला़ मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 12:37 PM

बक्सर / डुमरांव : बक्सर जिले के डुमरांव के प्रसिद्ध पॉल्ट्री कारोबारी की बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी.डुमरांव थाना से करीब 100 गंज की दूरी स्थित एसएम कॉलेज रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने पॉल्ट्री फार्म में घुसकर व्यवसायी सुरेंद्र कुमार गुप्ता (40) को गोलियों से भून डाला़ मौके पर ही व्यवसायी की मौत हो गयी.घटना के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए बाइक पर बैठ कर फरार हो गये़ घटना दोपहर 12:30 की बतायी जाती है़ गोलियों की तड़तड़ाहट सुन कॉलोनी में दहशत का माहौल हो गया़ लोग अपने-अपने दरवाजे व खिड़कियों को बंद कर घरों में दुबक गये.

अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कमलापति सिंह व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवसायी को तत्काल अनुमंडल अस्पताल भेजा़, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ इस मामले में मृतक के छोटे भाई ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी है़ मृतक व्यवसायी शाहपुर के महाराजा गांव निवासी हृदयानंद गुप्ता का पुत्र बताया जाता है़ वह डुमरांव में मुरगा का व्यवसाय करता था़ अपने प्रतिष्ठान के पास शिवपुर कॉलोनी में अपने बहनोई के घर परिवार के साथ रहता था़

इलाके के प्रमुख व्यवसायी थे सुरेंद्र गुप्ता

अपराधियों ने मुरगा व्यवसायी को नजदीक से गोली मारी : मृतक के शरीर पर पहली गोली कंधे पर और दूसरी गोली सिर में लगी़ गोली लगते ही व्यवसायी वहीं पर ढेर हो गया़ अपराधियों ने मृतक को हिला-डुलाकर संतुष्ट होने के बाद वहां से हवा में करीब आधा दर्जन गोलियां फायर करते हुए तीन अपराधी स्पलेंडर बाइक से बड़ाबाग की तरफ फरार हो गये़ वहीं परिजनों ने घटना के बाबत किसी से दुश्मनी व पैसे के लेन-देन से भी इनकार किया है.