पिकअप पर लदे टमाटर के बीच मिली 710 बोतल शराब

patna news: मसौढ़ी. पुलिस बुधवार की शाम पटना-गया-डोभी एनएच-22 के सरवां के पास एक पिकअप को पकड़ा. पिकअप की तलाशी के दौरान टमाटर के कैरेट के बीच में छिपाकर रखी गयी 710 बोतल अंग्रेजी शराब मिली.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 3, 2025 1:01 AM

मसौढ़ी. पुलिस बुधवार की शाम पटना-गया-डोभी एनएच-22 के सरवां के पास एक पिकअप को पकड़ा. पिकअप की तलाशी के दौरान टमाटर के कैरेट के बीच में छिपाकर रखी गयी 710 बोतल अंग्रेजी शराब मिली. वहीं पिकअप पर सवार संतोष कुमार व सूरज कुमार जो समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी के रहने वाले थे, दोनों को गिरफ्तार कर पिकअप को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक आर्यन कुमार एनएच पर गश्त में था. इसी दौरान सूचना मिली कि जहानाबाद की ओर से एक पिकअप पटना की ओर अंग्रेजी शराब लेकर जा रही है. पुलिस लालाबिगहा मोड़ के पास उक्त पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो चालक काफी तेज गति से भगाने. करीब चार किलोमीटर पीछा करने के बाद सरवां के पास पिकअप को पकड़ा.

उन्होंने बताया कि पिकअप की जब तलाशी ली गयी तो टमाटर के कैरेट के बीच में छिपाकर रखी गयी 710 बोतल अंग्रेजी शराब मिली. उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर संतोष व सूरज ने बताया कि झारखंड से शराब लेकर पटना मीठापुर जा रहे थे. वहीं शराब की डिलेवरी करनी थी. जबकि टमाटर को लेकर समस्तीपुर जाना था. बताया जाता है कि बरामद शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये है.

तीन पिकअप पर लदी 6800 लीटर स्प्रिट बरामद

बाढ़. मुकीमपुर जरहर के पास पुलिस ने छापेमारी कर तीन पिकअप पर लदी 6800 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद की है. कारोबारी और चालक पुलिस टीम को चकमा दे कर भाग निकले. शक है कि इतनी बड़ी मात्रा में स्पिरिट शराब कारोबारी का सिंडिकेट ले जा रहा था.

यह रूट शराब तस्करी के लिए कुख्यात है. पुलिस को जानकारी मिली कि ज्वलनशील पदार्थ लेकर तीन गाड़ी पर कारोबारी ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की. मौके पर लावारिस हालत में मौजूद गाड़ी को बरामद किया गया.

तलाशी के दौरान वाहन पर 34 ड्रम में स्पिरिट लदी थी, जिसे ठिकाने लगाने के लिए कारोबारी ले जा रहे थे. मौके पर पुलिस को कोई स्थानीय गवाह नहीं मिला. पुलिस ने इस संबंध में दारोगा रवि रंजन के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. पिकअप मलिक की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है