आरएसएस की कक्षा में मंत्रियों की मौजूदगी से संविधानिक संकट
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में जदयू के उपनेता सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा है कि आरएसएस की तथाकथित समन्वय बैठक में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा हाजिरी लगाए जाने और सारे सरकारी कार्यक्रम का ब्योरा देने से संवैधानिक समस्या हो गयी है. इससे इन मंत्रियों द्वारा ली गयी गोपनीयता की […]
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में जदयू के उपनेता सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा है कि आरएसएस की तथाकथित समन्वय बैठक में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा हाजिरी लगाए जाने और सारे सरकारी कार्यक्रम का ब्योरा देने से संवैधानिक समस्या हो गयी है.
इससे इन मंत्रियों द्वारा ली गयी गोपनीयता की शपथ का भी उल्लंघन हुआ है. जिस प्रकार आरएसएस की बैठक में जाकर सारे सरकारी कामकाज का ब्यौरा उगल रहे हैं, उससे उनके द्वारा गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन हो रहा है. सभी मंत्री कानून तोड़ रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय जैसे विभागों के कामकाज का ब्यौरा भी आरएसएस के नेताओं को दिया जा रहा है. इससे भविष्य में कई प्रकार की समस्या भी हो सकती है. जदयू नेता ने कहा कि किसी सरकार द्वारा आरएसएस जैसे अलगाववादी संगठन को कामकाज की रिपोर्टिंग करना लोकतंत्र का मजाक उड़ाने के समान है.
