सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें : शंभु मल्लिक-विज्ञापन, फोटो पटना में है.

पटना. पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड महाप्रबंधक (बिहार-झारखंड) शंभु किशोर मल्लिक ने अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष पर शुभकामनाएं दीं. श्री मल्लिक ने कहा कि सकारात्मक सोच, जीवन में आनंद, शांति, समृद्धि और सद्भावना के विकास के साथ आगे बढ़ना है. उप महाप्रबंधक चितरंजन सारंगी ने बिहार में कार्यरत ऋण से जुड़े अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 11:03 PM

पटना. पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड महाप्रबंधक (बिहार-झारखंड) शंभु किशोर मल्लिक ने अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष पर शुभकामनाएं दीं. श्री मल्लिक ने कहा कि सकारात्मक सोच, जीवन में आनंद, शांति, समृद्धि और सद्भावना के विकास के साथ आगे बढ़ना है. उप महाप्रबंधक चितरंजन सारंगी ने बिहार में कार्यरत ऋण से जुड़े अधिकारियों को बिहार के स्थानीय जरूरत के मुताबिक और उनके वर्तमान कार्य पद्धति में गुणात्मक वृद्धि के लिए ऋण के सकारात्मक उपयोग का आह्वान किया. पटना मंडल के मंडल प्रमुख अशोक कुमार दरगन ने सभी सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी. मौके पर बैंक के उप महाप्रबंधक देवदत्त चांद, सहायक महाप्रबंधक गजेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक एसी परीच्छा, सहायक महाप्रबंधक हर्ष चोपड़ा आदि उपस्थित थे.