पूर्वांचल से जनशताब्दी तक, ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलीं, किऊल-जमालपुर-भागलपुर रूट पर बढ़ा ट्रेनों का दबाव

Howrah Patna Main Line: हावड़ा-पटना मेन लाइन पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल परिचालन प्रभावित हो गया. लगातार दूसरे दिन भी कई यात्री ट्रेनों को डायवर्ट रूट से जमालपुर होकर चलाया गया. हादसे के कारण यात्रियों को देरी और असुविधा का सामना करना पड़ा.

By Paritosh Shahi | December 29, 2025 8:26 PM

Howrah Patna Main Line: हावड़ा-पटना मेन लाइन पर आसनसोल से सीतामढ़ी जाने वाली मालगाड़ी के टेलवा बाजार हॉल्ट निकट रेलवे पुल संख्या 676 समीप दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दर्जनों ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से लगातार दूसरे दिन जमालपुर होकर सोमवार को भी चलाया गया. इसी सिलसिले में मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से भी लगभग दर्जन भर डायवर्टेड ट्रेनों का परिचालन सोमवार को होता रहा.

ट्रेनों के बारे में जानिए

रविवार की मध्य रात्रि 15048 डाउन गोरखपुर- कोलकाता टर्मिनल पूर्वांचल एक्सप्रेस 12:05 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13128 डाउन कोलकाता टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस मध्य रात्रि 12:41 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 15049 अप कोलकाता टर्मिनल-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 2:00 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 12352 डाउन राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस 3:45 बजे जमालपुर आई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अन्य ट्रेनों का क्या हाल रहा

11428 डाउन जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस सुबह 4:16 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13006 डाउन अमृतसर-हावड़ा मेल सुबह 6:15 बजे जमालपुर आई. 13021 अप हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस सुबह 6:35 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13121 अप कोलकाता टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस सुबह 7:38 बजे जमालपुर से गुजरी. वही 13185 अप सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस 8:24 बजे जमालपुर पहुंची. 12024 डाउन पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस पूर्वाह्न 10:00 बजे जमालपुर पहुंची.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोहरा और ठंड का डबल अटैक, सभी 38 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, एडवाइजरी जारी