सीडीए बिल्डिंग से गोरियाटोली जाने वाला बंद फ्लैंक शुरू,सं
— अतिक्रमण के कारण था बंद — फुटपाथी दुकानदारों का था कब्जा संवाददाता,पटना अतिक्रमण के कारण बंद पड़े सीडीए बिल्डिंग से गोरिया टोली आने वाले बायें फ्लैंक (चिरैयाटांड़ पुल के नीचे) के रास्ते को फिर से शुरू कर दिया गया है. सड़क पर अतिक्रमण था. इस कारण वाहनों का परिचालन बंद था. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष […]
— अतिक्रमण के कारण था बंद — फुटपाथी दुकानदारों का था कब्जा संवाददाता,पटना अतिक्रमण के कारण बंद पड़े सीडीए बिल्डिंग से गोरिया टोली आने वाले बायें फ्लैंक (चिरैयाटांड़ पुल के नीचे) के रास्ते को फिर से शुरू कर दिया गया है. सड़क पर अतिक्रमण था. इस कारण वाहनों का परिचालन बंद था. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास मंगलवार को बल के साथ पहुंचे और अतिक्रमणकारियों को वहां से हटने का निर्देश दिया. वहां कई वाहन लगे थे. वाहनों से यातायात पुलिस ने जुर्माना वसूला और फुटपाथी दुकानदारों को हटा कर रास्ते पर परिचालन शुरू कर दिया.भट्टाचार्या रोड में फुटपाथी दुकानदारों (हेलमेट विक्रेता)ने सड़क के आधे हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया था. इस कारण भट्टाचार्या रोड में सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गयी थी. ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदारों को सड़क से हटा दिया. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि शीघ्र ही अन्य जगहों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की जायेगी.
