विशेष चेकिंग अभियान चला पटना पुलिस ने 24 घंटे में रिकार्ड 180 आरोपितों को किया गिरफ्तार

एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर पटना पुलिस ने शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर रिकार्ड 180 अपराधियों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार किया है.

By DURGESH KUMAR | May 19, 2025 4:00 AM

– गिरफ्तार आरोपितों में हत्याकांड के 11 आरोपित भी शामिल – सबसे अधिक अविशेष प्रतिवेदित कांड में 70 आरोपितों को दबोचा

संवाददाता, पटना

एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर पटना पुलिस ने शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर रिकार्ड 180 अपराधियों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगा वाहनों की जांच की गयी. एसपी से लेकर थानेदार तक सड़क पर उतर गये और थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हत्याकांड में फरार 11 आरोपितों को भी पुलिस ने दबोच लिया. इन सभी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार डकैती कांड में फरार दो, लूटकांड में फरार चार, एससी-एसटी एक्ट मामले में पांच और हत्या के प्रयास मामले में फरार 23 आरोपितों को भी पुलिस ने पकड़ा है.

सबसे अधिक एनएसआर केस में 70 आरोपित को गिरफ्तार किया

जानकारी के अनुसार पुलिस ने सबसे अधिक अविशेष प्रतिवेदित कांड (एनएसआर) में 70 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं विशेष प्रतिवेदित कांड में फरार 30 आरोपित, पुलिस पर हमला में फरार तीन, 11 शराब तस्कर और 21 शराब पीने वाले भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों के पास से 394.72 लीटर विदेशी शराब, 471.5 लीटर देसी शराब, तीन आग्नेयास्त्र, तीन जिंदा कारतूस और छह वाहन भी बरामद किये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है