Patna News: पटना के गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री पर इस दिन से रोक, जानिए वजह

Patna News: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पटना प्रशासन अलर्ट मोड में है. सुरक्षा और रिहर्सल व्यवस्था के चलते 5 जनवरी से गांधी मैदान आम लोगों के लिए बंद रहेगा, जबकि पूरे आयोजन पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

By Abhinandan Pandey | December 25, 2025 7:39 AM

Patna News: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का व्यापक खाका तैयार कर लिया गया है. इसके तहत 5 जनवरी से गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी. इस दौरान मॉर्निंग वॉक करने वालों को भी मैदान में जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह रोक 26 जनवरी के मुख्य समारोह तक लागू रहेगी.

परेड और अन्य कार्यक्रमों की रिहर्सल 11 जनवरी से रोजाना सुबह 7:30 बजे शुरू होगी. वहीं 24 जनवरी को सुबह 9 बजे फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी. गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को सुबह 9 बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे.

तैयारियों की समीक्षा को लेकर हुई बैठक

तैयारियों की समीक्षा को लेकर बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में डीएम और एसएसपी को संयुक्त आदेश जारी कर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया गया. उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि झांकियों की अधिकतम ऊंचाई 15 फीट रखी जाए और उनके निर्माण के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाए जाएं.

गांधी मैदान में लगेंगे 128 सीसीटीवी कैमरे

समारोह के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से 128 सीसीटीवी कैमरों से पूरे गांधी मैदान और आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी. मौके पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, नगर आयुक्त यशपाल मीणा और उपविकास आयुक्त समीर सौरभ मौजूद रहे.

2100 विशिष्ट अतिथियों को भेजे जाएंगे आमंत्रण पत्र

इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 2100 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे. इनमें मुख्यमंत्री, राज्य के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, मेयर, जिला परिषद अध्यक्ष, मुख्य सचिव, डीजीपी समेत सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.

इन जगहों पर आप कर सकते हैं मॉर्निंग वॉक

गांधी मैदान बंद रहने की अवधि में मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए प्रशासन ने पांच वैकल्पिक स्थान तय किए हैं. इनमें जेपी गंगा पथ का फुटपाथ, ईको पार्क, हार्डिंग पार्क, पटना कॉलेज मैदान और साइंस कॉलेज मैदान शामिल हैं. इनमें जेपी गंगा पथ को सबसे उपयुक्त विकल्प बताया गया है, क्योंकि यह गांधी मैदान के सबसे नजदीक स्थित है.

Also Read: UP के गैंगस्टर के साथ विदेश घूमने गए हैं तेजस्वी यादव? जदयू बोली- कुख्यात अपराधी देवा गुप्ता भी हो सकता है साथ