Bihar Bhumi: पटना में ही दाखिल-खारिज के हजारों मामले लंबित, फुलवारी में सबसे बुरी स्थिति

Bihar Bhumi: बिहटा अंचल में परिमार्जन प्लस में 2010, संपतचक में 1267, नौबतपुर में 1635, धनरूआ में 1335, फुलवारीशरीफ में 1397, दानापुर में 1130 मामलों का निबटारा बाकी है.

By Ashish Jha | December 25, 2025 7:42 AM

Bihar Bhumi: पटना. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बुधवार को जिले के सभी डीसीएलआर व सीओ के साथ राजस्व मामलों में प्रगति की समीक्षा की. सभी सीओ को दाखिल-खारिज और परिमार्जन के आवेदनों का समय-सीमा के अंदर निबटारा करने, नापी व अतिक्रमणवाद की कार्ररवाई करने में तेजी लाने का निर्देश दिया.उन्होंने सरकारी जमीन का ब्योरा तैयार करने और विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए भूमि चिह्नित करने का काम शीघ्रता से करने व अपर समाहर्ता को मॉनीटरिंग करने के लिए कहा गया. डीएम ने कहा कि दाखिल-खारिज के आवेदनों के निबटारे में 98 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि है.

फुलवारी में दाखिल-खारिज के सबसे अधिक मामले लंबित

पटना जिले में दाखिल-खारिज के 17242 लंबित मामले हैं. इनमें फुलवारीशरीफ में सबसे अधिक 1897 मामले लंबित हैं. बिहटा अंचल में 1749 ,संपतचक अंचल में 1737, दीदारगंज अंचल में 1342, नौबतपुर अंचल में 1254, मनेर अंचल में 1099 मामले लंबित है. वहीं जिले में 120 दिनों से अधिक समय के दाखिल-खारिज के 731 मामले अब भी लंबित हैं, जबकि 75 दिनों से अधिक के 1122 व 35 दिनों से अधिक के 3278 मामलों का भी निबटारा बाकी है.

जमाबंदी में सुधार के लिए 18644 आवेदन लंबित

रैयतों ने जमाबंदी में नाम, पिता का नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान आदि से संबंधित त्रुटियों में सुधार के लिए आवेदन दिये हैं. सभी 26 अंचलों में सुधार के लिए 18644 मामले लंबित हैं. 120 दिनों से अधिक के 3786 आवेदन लंबित हैं. इस पर राजस्व कर्मचारियों, राजस्व पदाधिकारी व सीओ द्वारा निर्णय नहीं लिये जाने से रैयत परेशान हैं. बिहटा अंचल में परिमार्जन प्लस में 2010, संपतचक में 1267, नौबतपुर में 1635, धनरूआ में 1335, फुलवारीशरीफ में 1397, दानापुर में 1130 मामलों का निबटारा बाकी है.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश