Bihar Weather Alert: बर्फीली पछुआ हवा में कांप रहा है बिहार! कड़ाके के ठंड से नहीं मिलेगी राहत, IMD की चेतावनी जानें

Bihar Weather Alert: दिन हो या रात—ठंड का तेवर एक-सा. धूप नदारद, हवा बर्फीली और सड़कों पर सन्नाटा. बिहार इस वक्त ऐसी ठिठुरन की चपेट में है, जहां पछुआ हवा शीतलहर में आग में घी डालने का काम कर रही है. IMD की चेतावनी साफ है यह ठंड अभी जाने वाली नहीं है.

By Pratyush Prashant | December 25, 2025 7:29 AM

Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम का मिजाज अब जानलेवा होने लगा है. हिमालय की वादियों से आ रही बर्फीली पछुआ हवाओं ने पूरे प्रदेश को ‘कोल्ड चैंबर’ में तब्दील कर दिया है. हालात यह हैं कि सुबह का घना कोहरा दोपहर तक सूरज की किरणों को जमीन पर उतरने नहीं दे रहा और शाम होते ही सड़कें सन्नाटे की चादर ओढ़ रही हैं.

IMD की ताजा चेतावनी ने लोगों की धड़कनें और बढ़ा दी हैं क्योंकि इस बार ठंड का यह सितम केवल दिसंबर तक सीमित रहने वाला नहीं है. ‘ला नीना’ के सक्रिय होने से कड़ाके की ठिठुरन अब फरवरी तक खिंचने के आसार हैं, जिसने प्रशासन से लेकर आम आदमी तक की चिंता बढ़ा दी है.

कोल्ड डे से बिहार बेहाल

दिसंबर के आखिरी दिनों में बिहार कड़ाके की ठंड के प्रचंड रूप से जूझ रहा है. घने कोहरे और लगातार पड़ रहे कोल्ड डे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.
पिछले करीब पांच दिनों के बाद पटना में बुधवार को हल्की धूप निकलने से लोगों को नाममात्र की राहत जरूर मिली. दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन ठंड का असर बरकरार है.

IMD के अनुसार फिलहाल पूरे बिहार में कोल्ड डे और बेहद घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी है. मौजूदा पूर्वानुमान के मुताबिक 29 दिसंबर तक मौसम से किसी बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है.

ठंड का ऐसा असर, दिन-रात का फर्क मिटा

उत्तर भारत के साथ-साथ बिहार में शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर सीधे मैदानी इलाकों तक पहुंच रहा है. दिन और रात के तापमान में बहुत ज्यादा अंतर न होने के कारण कनकनी और ज्यादा चुभने लगी है. यही वजह है कि लोगों को दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. पटना, सीतामढ़ी, भागलपुर समेत कई जिलों में ‘शीत दिवस’ जैसी स्थिति बनी हुई है.

IMD पटना के अनुसार, बर्फीली पछुआ हवाओं का प्रभाव 28 दिसंबर तक बना रह सकता है. इस साल ‘ला नीना’ का असर ठंड को और लंबा खींच रहा है. अनुमान है कि फरवरी तक शीतलहर और ठिठुरन का असर कमोबेश बना रह सकता है.

9.7 डिग्री तक लुढ़का पारा

ठंड का असर सिर्फ घरों तक सीमित नहीं है. न्यूनतम तापमान गिरकर 9.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19.3 डिग्री के आसपास बना हुआ है. लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. कोहरा और तेज ठंडी हवा की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम हो गई है. बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई है और बसों व ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. यात्रियों की कमी के कारण कई लंबी दूरी की बसें रद्द करनी पड़ी हैं.

ला नीना और पछुआ हवा, ठंड का लंबा खेल

कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद के मुताबिक, अगले दो से चार दिनों तक बर्फीली पछुआ हवाओं का असर जारी रहेगा. वातावरण में नमी और ठंडी हवाओं के कारण सूर्य देवता के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. यही कारण है कि ठंड सामान्य से अधिक तीखी महसूस हो रही है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में पटना समेत पूरे बिहार में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहेगा.

Also Read: Aaj ka Mausam : इन इलाकों में चलेगी शीतलहर, IMD ने 31 दिसंबर तक के लिए जारी किया अलर्ट