पटना में फास्ट फूड दुकानदार से मांगी 10 लाख की रंगदारी, स्पीड पोस्ट से भेजी गयी धमकी

पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास फास्ट फूड दुकान चलाने वाले बसंत कुमार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी की मांग स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी गयी चिट्ठी में की गयी है.

By Prashant Tiwari | December 24, 2025 9:22 PM

पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास फास्ट फूड दुकान चलाने वाले बसंत कुमार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी की मांग स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी गयी चिट्ठी में की गयी है, जिसमें एक सप्ताह के भीतर रकम जमा नहीं करने पर पूरे परिवार को उठाने, हत्या करने और दुकान को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. चिट्ठी भेजने वाले का पता पश्चिमी लोहानीपुर निवासी रवींद्र सिंह बताया गया है. साथ ही उनका मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर भी दर्ज है. हालांकि, आवेदनकर्ता के रूप में मनोज सिंह का नाम लिखा गया है. बसंत कुमार की लिखित शिकायत मिलने के बाद कदमकुआं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और रवींद्र सिंह को थाने लाकर पूछताछ की.

पुराने स्टाफ ने भेजी धमकी 

पुलिस जांच में सामने आया है कि चिट्ठी में दर्ज मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर रविंद्र सिंह का ही है. बताया जा रहा है कि रवींद्र सिंह पहले बसंत कुमार का स्टाफ रह चुका है. वहीं, जिस डीएसपी टाउन वन के नाम से रंगदारी मांगी गयी है, वह भी बसंत का पुराना स्टाफ बताया जा रहा है. हालांकि, रवींद्र सिंह का अब तक कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जीपीओ से भेजी गयी चिट्ठी, सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस

कोतवाली थानाध्यक्ष जन्मेजय ने बताया कि धमकी भरा पत्र जीपीओ से स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है. पुलिस अब जीपीओ के अधिकारियों के संपर्क में है और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जायेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पत्र किसने और कब पोस्ट किया. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं रवींद्र सिंह को साजिश के तहत फंसाने की कोशिश तो नहीं की गयी है. साथ ही पत्र में आवेदक के रूप में लिखे गए मनोज सिंह की पहचान और भूमिका की भी छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Patna: गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो, चार्जिंग स्टेशन तैयार होने के बाद शुरू होगी सेवा