Patna: पिछले साल के मुकाबले इस साल कम हुई जमीन की खरीद-बिक्री, जाने क्या है असली वजह 

Patna News: पटना सदर में पिछले साल से इस साल जमीन की खरीद-बिक्री कम हुई है. 2485 दस्तावेज कम निबंधन से राजस्व पर असर पड़ा है. दस्तावेजों का निबंधन कम होने से 61.84 करोड़ रुपये का राजस्व कम मिला है. 

By Nishant Kumar | December 24, 2025 9:30 PM

प्रमोद झा/पटना/बिहार: पटना सदर इलाके में पिछले साल की अपेक्षा इस साल दिसंबर माह तक जमीन की खरीद-बिक्री कम हुई. पटना जिला अवर निबंधन कार्यालय में पिछले साल की अपेक्षा इस साल 2485 दस्तावेजों का निबंधन कम हुआ. साथ ही 61.84 करोड़ राजस्व कम प्राप्त हुआ. वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसंबर माह तक निबंधन कार्यालय में 18435 दस्तावेजों का निबंधन हुआ. इससे 457.20 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ था. इस साल दिसंबर तक 15950 दस्तावेजों का निबंधन हुआ. इससे 395.36 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है. निबंधन विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 45 प्रतिशत कम राजस्व प्राप्त हुआ है. विभाग ने 714.81 करोड़ राजस्व प्राप्त होने का लक्ष्य निर्धारित किया था.

जुलाई से दिसंबर तक दस्तावेजों का निबंधन कम हुआ

पटना सदर में वित्तीय वर्ष 2024-25 की अपेक्षा इस साल दिसंबर तक जुलाई माह से ही दस्तावेजों का कम निबंधन हुआ. इसका असर राजस्व पर पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार जमीन-फ्लैट की कीमतों में वृद्धि से खरीद-बिक्री कम हुई है. साथ ही रेरा के द्वारा नये नियमों के प्रावधान से नये फ्लैट अधिक नहीं बनने का भी असर पड़ा है. जुलाई माह में 2362, अगस्त में 1990, सितंबर में 1200, अक्तूबर में 1701, नवंबर में 1669 व 23 दिसंबर तक 868 दस्तावेजों का निबंधन हुआ. जबकि पिछले साल जुलाई माह में 2413, अगस्त में 2664, सितंबर में 2451, अक्तूबर में 2261, नवंबर में 1832 व 23 दिसंबर तक 1847 दस्तावेजों का निबंधन हुआ था.

वित्तीय वर्ष 2025-26 माह-दस्तावेजों का निबंधन

माह (वित्तीय वर्ष 2025-26)दस्तावेजों का निबंधन (संख्या)राजस्व प्राप्ति (करोड़ ₹)
अप्रैल183456.96
मई217057.48
जून215644.37
जुलाई236251.68
अगस्त199051.60
सितंबर120028.71
अक्तूबर170143.65
नवंबर166938.87
23 दिसंबर तक86821.64

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें