NDA के डिनर में शामिल होने से पहले अनुच्छेद 370, यूनिफॉर्म सिविल कोड और अयोध्या विवाद पर नीतीश ने कहा…

पटना : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रात्रि भोज में शामिल होने के लिए बीजेपी नीत एनडीए में शामिल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. उनके साथ पार्टी नेता आरसीपी सिंह भी एनडीए के डिनर में शामिल होंगे. एक्जिट पोल में बीजेपी नीत एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का पूर्वानुमान आने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 21, 2019 2:03 PM

पटना : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रात्रि भोज में शामिल होने के लिए बीजेपी नीत एनडीए में शामिल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. उनके साथ पार्टी नेता आरसीपी सिंह भी एनडीए के डिनर में शामिल होंगे. एक्जिट पोल में बीजेपी नीत एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का पूर्वानुमान आने के बाद बीजेपी ने रात्रि भोज आयोजित किया है. दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय का परिभ्रमण भी किया.

दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि ‘कोई विरोधाभास नहीं है. हमेशा से हम कायम रहे हैं कि अनुच्छेद 370 को खत्म नहीं किया जाना चाहिए. यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं लगाया जाना चाहिए. अयोध्या विवाद को आपसी समझौते या अदालत के हस्तक्षेप के माध्यम से हल किया जाना चाहिए.’

साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ईवीएम पर सवाल फर्जी है. ईवीएम की शुरुआत के बाद, चुनाव पारदर्शी हो गये हैं. यह एक ऐसी तकनीक है, जिस पर कई बार सवाल उठाये गये हैं और चुनाव आयोग द्वारा जवाब दिया गया है. चुनाव हारनेवाले गुट का कहना है कि चुनाव में विसंगतियां थीं. यह नया नहीं है.’ उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी का रुख नया नहीं है. एक पार्टी का अपना रुख होता है, लेकिन जब कोई गठबंधन होता है, तो इस पर चर्चा होती है. इसलिए वहां कोई समस्या नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version