पटना : सिटी को मिली सौगात दस सड़कों की रखी नींव

पटना सिटी : पटना साहिब विधानसभा के लोगों को मंगलवार के दिन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सौगात देते हुए दस सड़क निर्माण योजना की नींव रखी. इस पर 48 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि जिन योजनाओं की नींव रखी गयी है उनका निर्माण कार्य तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 9:18 AM
पटना सिटी : पटना साहिब विधानसभा के लोगों को मंगलवार के दिन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सौगात देते हुए दस सड़क निर्माण योजना की नींव रखी. इस पर 48 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि जिन योजनाओं की नींव रखी गयी है उनका निर्माण कार्य तीन से नौ माह के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
इससे पहले मंत्री ने श्री गुरु गोबिंद सिंह लिंक पथ से लेकर बेगमपुर जल्ला महावीर मंदिर के दक्षिण में साढ़े दस करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ष के अंदर में बनी सड़क का उद्घाटन किया. इसके बाद बेगमपुर स्थित जल्ला हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना की. मंत्री ने कहा कि विकास की मजबूत इच्छाशक्ति की वजह से धन बाधक नहीं बन रही है. पटना साहिब का विकास हो रहा है.
मंत्री ने आज के दिन को देश के लिए गौरव का दिन बताते हुए कहा कि जवानों को शक्ति मिले की दुश्मनों के दांत खट्टे कर सकें. सभा की अध्यक्षता मंदिर न्यास के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने की. संचालन ज्ञानवर्धन मिश्र ने किया. आयोजन में माहापौर सीता साहु, पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजीत कुमार, अधीक्षण अभियंता चंद्रभानु तिवारी, कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.