”शत्रु” ने PM मोदी पर कसा तंज, राहुल गांधी को दी बधाई, कहा- ”पप्पू” कौन और असली ”फेंकू” कौन?

पटना : बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सर जी’ संबोधित करते हुए कहा है कि ‘बताएं कि ‘पप्पू’ कौन है और असली ‘फेंकू’ कौन बन गया है.’ साथ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2018 11:35 AM

पटना : बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सर जी’ संबोधित करते हुए कहा है कि ‘बताएं कि ‘पप्पू’ कौन है और असली ‘फेंकू’ कौन बन गया है.’ साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को साहसी, ऊर्जावान और आकर्षक बताते हुए उन्होंने कहा है कि एक बार सभी ने करिश्मा दिखाया है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा है कि ‘ताली कप्तान को, गाली भी कप्तान को.’ उन्होंने सवालिया लहजे में कहा है कि क्या आपको नहीं लगता कि राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को आपके द्वारा बेकार तरीके से संबोधित किया गया था, जो असंवैधानिक, अनैतिक और अवैध है. ‘विधवा’ शब्द का प्रयोग अपमानजनक है और इसने एक बड़ा मुद्दा साबित कर दिया. इस शब्द की निंदा की गयी. निश्चित रूप से किसी ने भी इसकी सराहना नहीं की है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस की पूरी टीम को बधाई देते हुए प्रतिभाशाली बताया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की दूरदर्शी टीम में प्रतिभाशाली रणदीप सिंह सुरजेवाला, शानदार शक्ति सिंह गोहिल, कानूनविद आरके आनंद के साथ-साथ वेणुगोपाल को अद्भुत इनसान और दोस्त बताते हुए अपेक्षित-प्रतीक्षित सफलता की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि ईवीएम, मनी पावर, मसल पावर और सूट-बूट की सरकार होने के बावजूद प्रमुख राज्यों में अपेक्षित सफलता की कहानी लिखी गयी है. उन्होंने ट्वीट को स्पोर्ट्स भावना से लेने की अपील करते हुए लिखा है कि ‘आखिरकार, हमारे विरोधी हमारे दुश्मन नहीं हैं, बल्कि एक ही समाज-राष्ट्र से संबंधित हैं.’ अंत में उन्होंने लिखा है कि ‘लोकतंत्र जिंदाबाद.’

Next Article

Exit mobile version