बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5364, सूबे में अब तक 31 लोगों की मौत

पटना : बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नये मामले आने के साथ सूबे में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5364 हो गयी. वहीं, कोविड-19 से अब तक सूबे में 31 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार की शाम चार बजे तक बिहार में कुल एक लाख दो हजार 318 सैंपल की जांच की जा चुकी थी. इनमें से 5176 पॉजिटिव पाये गये लोगों में से 2542 लोग ठीक हो चुके हैं.

By Kaushal Kishor | June 9, 2020 3:05 PM

पटना : बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नये मामले आने के साथ सूबे में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5364 हो गयी. वहीं, कोविड-19 से अब तक सूबे में 31 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार की शाम चार बजे तक बिहार में कुल एक लाख दो हजार 318 सैंपल की जांच की जा चुकी थी. इनमें से 5176 पॉजिटिव पाये गये लोगों में से 2542 लोग ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को पहली अपडेट जारी कर 117 नये कोरोना पॉजिटिव की सूचना दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मधेपुरा में 15, भागलपुर में 14, नवादा में 13, कैमूर में 11, नालंदा में 09, बेगूसराय में 08, सहरसा में 08, सारण में 05, दरभंगा में 05, बक्सर में 04, सुपौल में 04, वैशाली में 04, जहानाबाद में 04, मुंगेर में 03, औरंगाबाद में 03, शेखपुरा में 02, खगड़िया में 01, पटना में 01, समस्तीपुर में 01, लखीसराय में 01 और कटिहार में 01 मामले सामने आये हैं.

Also Read: तेज प्रताप यादव ने अमित शाह की ‘वर्चुअल रैली’ के खर्च को लेकर उठाये सवाल, कहा- ”…उऽ जो “वर्चुअल” था, बड़ा ही “खर्चुअल” था”

कोरोना संक्रमितों के सामने आये नये मामलों में शून्य से 19 वर्ष के 17, 20 से 29 वर्ष के 38, 30 से 39 वर्ष के 40, 40 से 49 वर्ष के 12, 50 से 59 वर्ष के 06 और 60 या 60 वर्ष से ऊपर के 04 संक्रमित पाये गये हैं. कुल नये संक्रमितों में 11 महिलाएं संक्रमित पायी गयी हैं.

Also Read: मुख्यमंत्री के नाम तेजस्वी ने लिखी खुली चिट्ठी, जेडीयू ने किया पलटवार, कहा- ”ओ छी टिप्पणी करना राजद के नेताओं की हताशा और निराशा”