बिहार : 30 नवंबर तक बढ़ाया गया मेमू स्पेशल का परिचालन

पटना : पूर्व मध्य रेल की ओर से दानापुर रेल मंडल के रधुनाथपुर और बक्सर के बीच ट्रेन संख्या 03219/03220 रधुनाथपुर-बक्सर-रधुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है. इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इसका परिचालन 30 नवंबर तक प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2018 6:35 AM
पटना : पूर्व मध्य रेल की ओर से दानापुर रेल मंडल के रधुनाथपुर और बक्सर के बीच ट्रेन संख्या 03219/03220 रधुनाथपुर-बक्सर-रधुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है. इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इसका परिचालन 30 नवंबर तक प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 03219 रधुनाथपुर-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल रधुनाथपुर से दिन के 12:40 बजे खुलेगी और नदौन रुकते हुए 2:05 बजे बक्सर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03220 बक्सर-रधुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल बक्सर से दिन के 3:15 बजे खुलेगी और शाम 4:10 बजे रधुनाथपुर पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version