पटना : एटीएम व काउंटर पर कैश की कमी, लोग हो रहे हैं परेशान
पटना : राज्य के भागलपुर, दरभंगा, गया आदि समेत राजधानी पटना के विभिन्न बैंकों की एटीएम से लोग खाली हाथ लौट रहे हैं. बैंक के काउंटर से भी पैसे नहीं मिल मिल रहे हैं. लोगों की मानें तो बैंककर्मी नकदी नहीं होने और आने पर देने की बात कह लौटा दे रहे हैं. ऐसे में […]
पटना : राज्य के भागलपुर, दरभंगा, गया आदि समेत राजधानी पटना के विभिन्न बैंकों की एटीएम से लोग खाली हाथ लौट रहे हैं. बैंक के काउंटर से भी पैसे नहीं मिल मिल रहे हैं. लोगों की मानें तो बैंककर्मी नकदी नहीं होने और आने पर देने की बात कह लौटा दे रहे हैं. ऐसे में आम लोगों के साथ ही व्यवसायी वर्ग को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
कई लोगों व कारोबारियों का काम जरूरी काम प्रभावित हो रहा है. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बैंकों के एटीएम के साथ-साथ बैंक के काउंटर से भी नकद नहीं मिलने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे राज्य के व्यावसायिक गतिविधियों में एक बड़ा अवरोधक बताया है.
नकदी से ही होता है अधिकतर कारोबार : बिहार में छोटे-छोटे व्यवसायियों की संख्या अधिक है और उनका ज्यादातर कारोबार नकदी से ही होता है.
साथ ही वैवाहिक सीजन भी प्रारंभ होने जा रहा. ऐसे में यदि बैंकों की स्थिति इसी तरह से बनी रही तो लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. एक तरफ तो बैंक उपभोक्ताओं से सेवा के नाम पर मनमाने तरीके से उनके खाते से बिना कोई सूचना के कटौती कर ले रहे हैं और दूसरी ओर जब उपभोक्ता उनके बैंक एवं एटीएम से आवश्यकता पड़ने पर नकद निकालने जा रहे हैं तो उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा.
अग्रवाल ने बताया कि बिहार में भारतीय स्टेट बैंक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी का संयोजक है और सबसे अधिक बैंक शाखाएं एवं व्यवसाय भी उन्हीं के पास है. व्यवस्था को सुचारु बनाने की सबसे अधिक जिम्मेदारी भारतीय स्टेट बैंक की है. लेकिन वह अपने उत्तरदायित्व का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे हैं.
