21वें राष्ट्रमंडल खेल : ट्रैप में दम दिखाने आज उतरेंगी बिहार की श्रेयसी

पटना : 21वें राष्ट्रमंडल खेल के निशानेबाजी की ट्रैप स्पर्धा में बिहार की श्रेयसी एक बार फिर पदक पर िनशाना लगायेंगी. वुमेंस क्वालिफाइंग के मुकाबले होने के बाद देर शाम फाइनल मैच होगा. बुधवार को श्रेयसी ने डबल ट्रैप में गोल्ड जीत इतिहास रचा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 7:23 AM
पटना : 21वें राष्ट्रमंडल खेल के निशानेबाजी की ट्रैप स्पर्धा में बिहार की श्रेयसी एक बार फिर पदक पर िनशाना लगायेंगी. वुमेंस क्वालिफाइंग के मुकाबले होने के बाद देर शाम फाइनल मैच होगा. बुधवार को श्रेयसी ने डबल ट्रैप में गोल्ड जीत इतिहास रचा था.