पटना : महात्मा फुले महान समाज सुधारक थे : उपेंद्र कुशवाहा
पटना : सम्राट अशोक विचार मंच की ओर से बुधवार को कुर्जी बालू पर स्थित राधा उत्सव पैलेस में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने महात्मा फूले की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर समारोह की […]
पटना : सम्राट अशोक विचार मंच की ओर से बुधवार को कुर्जी बालू पर स्थित राधा उत्सव पैलेस में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी.
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने महात्मा फूले की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर समारोह की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि महात्मा फूले महान समाज सुधारक थे. समारोह की अध्यक्षता करते हुए पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मधु मंजरी कुशवाहा ने वर्तमान में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला शिक्षा पर सर्वाधिक जोर दिये जाने की आवश्यकता बतायी. मंच के राष्ट्रीय संरक्षक अमीरचंद कुमार सिन्हा ने फुले के रास्ते पर चलने पर बल दिया.
पटना. बुधवार को श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में महात्मा ज्योतिराव फुले की जन्म दिवस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने महात्मा ज्योतिराव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार रवि अपर जिला दंडाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी पंकज कुमार, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी रजनीकान्त, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर भवेश कुमार मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
राजद ने फुले को याद किया
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र पूर्वे की अध्यक्षता में मनायी गयी. डॉ पूर्वे ने कहा कि फूले साहब सामाजिक आंदोलन के अगली कतार के नेता थे. गरीबों, दलितों, पिछड़ों तथा समाज के कमजोर वर्गो को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष का मार्ग दिखाया.
