बिहार : एसएससी परीक्षा पर सवाल, सीबीआई जांच की मांग पर बवाल, नहीं थम रहा छात्रों का आक्रोश, लगाते रहे नारे
पटना : एसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर देश व प्रदेश में विरोध का सिलसिला जारी है. सोमवार को शहर के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के सामने बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इकट्ठे हुए. बड़े घपले की आशंका जाहिर करते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की. इनमें एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल और […]
पटना : एसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर देश व प्रदेश में विरोध का सिलसिला जारी है. सोमवार को शहर के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के सामने बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इकट्ठे हुए. बड़े घपले की आशंका जाहिर करते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की. इनमें एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल के अभ्यर्थी शामिल थे. दोपहर 12 बजे गांधी मैदान से एसएससी चोर है, एसएससी होश में आओ जैसे नारा लगाते हुए लगभग एक हजार परीक्षार्थी जेपी गोलंबर की तरफ बढ़े. पहली बार पुलिस व प्रशासन ने उन्हें रोक दिया.
लगभग एक घंटे तक बापू की प्रतिमा के सामने खड़े नारेबाजी करते रहे. उसके बाद दुबारा परीक्षार्थियों का समूह जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ा और एसएससी के खिलाफ नारे लगाते हुए जेपी गोलंबर पर आकर रुक गये. दोपहर ढाई बजे एसडीओ सदर भावेश मिश्रा प्रदर्शनकारियों से मिले. उनकी मांगें सुनी और समझाने का प्रयास किया. कुछ अभ्यर्थी इसके बाद प्रदर्शन स्थल से चले गये, जबकि ज्यादातर का आक्रोश शांत नहीं हुआ.
मांगों को जिलाधिकारी स्तर तक भेज दिया गया
एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसमें छात्रों की पांच सूत्रीय मांग थी. विधि व्यवस्था नियंत्रित रखने के साथ उनकी मांगों को जिलाधिकारी स्तर तक भेज दिया गया है, ताकि कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जा सके.
-भावेश मिश्रा, सदर एसडीओ
मुख्य परीक्षा में
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि एसएससी की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में लगभग 4 हजार पदों पर बहाली होनी है.
इसके लिए पूरे देश से 40 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. 16 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. दो स्तरीय परीक्षा के प्रारंभिक चरण में लगभग दो लाख छात्र चयनित हुए, जिसमें 40 हजार बिहार के हैं. 17 से 21 फरवरी तक इसके दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 21 फरवरी को आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र वायरल हो गये. इसके विरोध में पिछले पांच दिनों से छात्र दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेेकिन छात्रों की मांग को वहां गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था.
एसएससी के किसी अधिकारी ने उनसे मुलाकात तक नहीं की. ऐसी ही परिस्थितियों में रविवार से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा शुरू हुई. इसके प्रश्नपत्रों के भी लीक होने का समाचार फैला. कतिपय सोशल साइट्स की मानें तो यह लीक पटना के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित परीक्षा केंद्र जकराईपुर से ही हुआ. ऐसे में परीक्षार्थियों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया और उसकी अभिव्यक्ति सोमवार के विरोध प्रदर्शन में हुई. एसएससी अभ्यर्थी संघ की ओर से अायोजित प्रदर्शन में ज्यादातर छात्रों की स्वत: स्फूर्त भागीदारी दिखी.
चेतावनी मार्च
बरौनी (नगर) : एसएससी सीजेएल 2017 की परीक्षा को रद्द करने तथा दिल्ली में एसएससी दफ्तर के सामने आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में सोमवार को एआईएसएफ बरौनी अंचल परिषद के द्वारा चेतावनी मार्च निकाला गया. इस अवसर पर छात्रों ने प्रधानमंत्री का पुतला भी दहन किया. छात्रों का जुलूस सरकार तथा एसएससी प्रबंधन के विरुद्ध नारे लगाते हुए रामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय बीहट से निकलकर चांदनी चौक बीहट पहुंचे,जहां पीएूम का पुतला दहन किया गया.
एसएससी की परीक्षा में धांधली के विरोध में प्रदर्शन
बिहारशरीफ. प्रतियोगी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को शहर के श्रम कल्याण केंद्र मैदान के पास प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि एसएससी की परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाये. इस अवसर पर छात्र राजा कुमार ने कहा कि परीक्षा में धांधली दुर्भाग्यपूर्ण है. पारदर्शिता के साथ परीक्षा से ली जाये.ताकि होनहार छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके.इस परीक्षा से देशभर के छात्र-छात्राओं को बड़ी ही उम्मीद लगी रहती है.मेहनत कर परीक्षा देते हैं और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. छात्रों ने कहा कि पूर्व में ली गयी परीक्षाओं की सीबीआई जांच करायी जाये.सरकार इस दिशा में कारगर कदम उठाये.परीक्षा की प्रक्रिया एक निश्चित समय में पूरी की जाये.
एसएससी घोटाले की जांच की मांग को लेकर दिया धरना
आरा. एसएससी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने डीएम संजीव कुमार के समक्ष धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए छात्रों ने कहा कि एसएससी घोटाले की जांच जब तक सीबीआई से कराकर दोषियों को सजा नहीं दी जायेगी, तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि आज देश में करोड़ों युवक बेरोजगार हैं. वहीं दूसरी ओर सरकारी नौकरियों की सीटें कम होती जा रही है. ऐसे में सरकारी नौकरियां घोटालेबाजों की भेंट चढ़ जा रही हैं.
चाक-चौबंद दिखी सुरक्षा व्यवस्था, शांतिपूर्ण रहा विरोध
धरना स्थल पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के उग्र होने की आशंका को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. स्थानीय थाना के तीन सेक्शन फोर्स के साथ वहां रिर्जव पुलिस फोर्स के जवान भी बड़ी संख्या में दिखे. महिला पुलिस भी तैनात दिखी. साथ ही, दो वज्र वाहन भी घटना स्थल पर मौजूद थे.
जिला प्रशासन ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात कर रखा था. इतनी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का ही असर रहा कि छात्रों का विरोध प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी तरह कि अप्रिय हरकत कहीं देखने को नहीं मिली.
