नौजर कटरा से दीदारगंज घाट तक बनेगा रिवर फ्रंट

राजधानी की खुबसूरती बढ़ाने के मकसद से दीघा से दीदारगंज तक रिवर फ्रंट विकसित होगा.

By KUMAR PRABHAT | January 15, 2026 1:09 AM

पटना. राजधानी की खुबसूरती बढ़ाने के मकसद से दीघा से दीदारगंज तक रिवर फ्रंट विकसित होगा. यह निर्णय गंगा तट को पर्यटन व नागरिक सुविधाओं के लिहाज से लिया गया है. पटना नगर निगम नौजर कटरा से दीदारगंज घाट तक व कलेक्ट्रीएट घाट से दीघा घाट तक रिवर फ्रंट निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का प्रस्ताव बनाया गया है. डीपीआर तैयार कर राज्य व केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा, ताकि परियोजना को स्वीकृति और वित्तीय सहायता मिल सके. मालूम हो कि नौजर कटरा से दीदारगंज घाट तक का क्षेत्र ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, वहीं कलेक्टीएट घाट से दीघा घाट तक का इलाका पहले से ही लोगों की आवाजाही का प्रमुख केंद्र है. ऐसे में दोनों हिस्सों को जोड़कर आधुनिक रिवर फ्रंट विकसित करने की योजना बनाई गई है.

मिलेंगी ये सुविधाएं:

नगर निगम और संबंधित विभागों द्वारा तैयार किए जा रहे प्रस्ताव के तहत गंगा किनारे पैदल पथ, हरित क्षेत्र, बैठने की व्यवस्था, लाइटिंग, सौंदर्यीकरण और पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी. बता दें कि, रिवर फ्रंट बनने से शहर की सुंदरता बढ़ने के अलावा पर्यटन, स्थानीय व्यवसाय और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है