अगले साल मार्च तक हाजीपुर-छपरा फोर लेन

पटना : अगले साल मार्च, 2018 तक जेपी सेतु को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला हाजीपुर-छपरा फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. इससे दीघा-सोनपुर व आरा-छपरा पुल से जानेवाले लोगों को सहूलियत होगी. अभी टू लेन की सड़कहोने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. जाम की समस्या से लोग जूझ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 28, 2017 7:43 AM
पटना : अगले साल मार्च, 2018 तक जेपी सेतु को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला हाजीपुर-छपरा फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. इससे दीघा-सोनपुर व आरा-छपरा पुल से जानेवाले लोगों को सहूलियत होगी. अभी टू लेन की सड़कहोने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. फोर लेन पर सरपट वाहन चलेइसके लिए नौ माह इंतजार करना पड़ेगा. हाजीपुर-छपरा के 66 किलोमीटर में अभी लगभग 25 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण हो पाया है. शेष में स्ट्रक्चर निर्माण का काम पूरा हो गया है. फोर लेन के लिए जमीनभी उपलब्ध है. हाजीपुर-छपरा फोर लेन मार्च तक पूरा होने की संभावना है.
पटना. जेपी सेतु पर जिस तरह स्पीड में वाहन चलते हैं इससे दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. खासकर लेन अलग-अलग नहीं होने के कारण यह आशंका बनी रहती है कि आमने-सामने वाहन की सीधी टक्कर नहीं हो जाये. ईद के दिन सेतु पर हुई दुर्घटना में दो लड़के की मौत सामने से आनेवाले वाहन से हुई. इसमें एक लड़का घायल भी हुआ. अगर डिवाइडर होता तो दुर्घटना से बचा जा सकता था. जेपी सेतु पर डिवाइडर की व्यवस्था होने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. हालांकि इंजीनियरों का मानना है कि नौ मीटर चौड़े पुल पर डिवाइडर से सड़क की चौड़ाई कम हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version