युवा कांग्रेस की गांधीगिरी, मीरा के पक्ष में गुलदस्ता के साथ सांसदों-विधायकों से मिल वोट की करेंगे अपील

पटना : राष्ट्रपति चुनाव में बिहार की बेटी मीरा कुमार के बिहारी डीएनए के सवाल पर युवा कांग्रेस ने बिहारी अस्मिता का अलख जगाने का फैसला लिया है. युवा कांग्रेस की ओर से 14 से 16 जुलाई तक राज्य के सभी सांसद व विधायकों से गुलदस्ता के साथ मिल कर अपील करेंगे. ... युवा कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:41 PM

पटना : राष्ट्रपति चुनाव में बिहार की बेटी मीरा कुमार के बिहारी डीएनए के सवाल पर युवा कांग्रेस ने बिहारी अस्मिता का अलख जगाने का फैसला लिया है. युवा कांग्रेस की ओर से 14 से 16 जुलाई तक राज्य के सभी सांसद व विधायकों से गुलदस्ता के साथ मिल कर अपील करेंगे.

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि 13 जुलाई को युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, लोकसभा अध्यक्षों की बैठक होगी. युवा कांग्रेस के साथी सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से बिहारी अस्मिता की रक्षा के लिए दलगत राजनीति से उपर उठकर वोट करने की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री सहित जदयू, भाजपा व अन्य जन प्रतिनिधियों के बीच जाकर अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह करेंगे. यह जानकारी युवा कांग्रेस के सचिव राजीव प्रताप सिंह ने दी.

ये भी पढ़ें… राष्‍ट्रपति चुनाव : साबरमती से प्रचार अभियान शुरू करेंगी मीरा कुमार, नीतीश समेत सभी पार्टियों से मांगा समर्थन