Bihar Railway Over Bridge: बिहार में 217 रेलवे फाटकों पर बनाये जायेंगे ROB, रेलवे मंत्रालय से मिली मंजूरी

Bihar Railway Over Bridge: बिहार में 217 रेलवे फाटकों पर रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) बनाने की योजना है. इसे लेकर रेलवे मंत्रालय की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि आरओबी की पूरी लागत केंद्र सरकार ही वहन करेगी.

By Preeti Dayal | December 15, 2025 2:00 PM

Bihar Railway Over Bridge: बिहार में लोगों को रेलवे फाटक पर खड़े होकर इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आने वाले कुछ सालों में रेलवे फाटक रुकावट नहीं बनेंगे. दरअसल, राज्य के मुख्य सड़कों के बीच आने वाले रेलवे फाटकों पर लगभग 217 रेलवे ओवर ब्रिज बनाये जायेंगे. इसके साथ ही रेलवे अंडर ब्रिज भी बनाये जाने की योजना है. आने वाले साल में बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा मिल सकता है.

साल 2019 में साइन किया गया था एमओयू

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है. साल 2019 में राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के बीच आरओबी को लेकर एक एमओयू साइन किया गया था. उस वक्त बिहार में 44 रेलवे ओवर ब्रिज बनाने को लेकर फैसला हुआ था. उस समय आरओबी के निर्माण में खर्च होने वाली राशि में बिहार सरकार की भी सहभागिता थी.

इतने आरओबी के लिये टेंडर का काम पूरा

एमओयू के मुताबिक, 35 आरओबी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को करना था. इसके साथ ही 9 आरओबी का निर्माण बिहार राज्य पथ निगम के जरिये होना था. पूरे 44 आरओबी में 41 के लिये टेंडर का काम पूरा हो चुका है. जबकि बाकी के बचे 3 आरओबी के लिये टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अब 217 रेलवे ओवर ब्रिज और रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण होने वाला है.

बिहार में रेल कनेक्टिविटी को मिल रहा बढ़ावा

खास बात यह भी है कि सभी रेलवे ओवर ब्रिज और रेलवे अंडर ब्रिज बनाने की पूरी राशि केंद्र सरकार ही वहन करेगी. इससे साफ है कि राज्य सरकार की तरफ से रुपये खर्च नहीं करना पड़ेगा. इस तरह से आरओबी के बनने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है. मालूम हो, बिहार में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिये कई पहल किये जा रहे हैं. कई जिलों में नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. ताकि जिलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ सके. इस तरह से रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला ले लिया है.

Also Read: Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स बनेगा मॉडर्न मेडिकल टाउनशिप, कैंपस में वाटर हार्वेस्टिंग से पावर जनरेशन तक की सुविधा