पटना अभी डेंगू से है परेशान, शहर में कचड़े के अंबार से और भी कई बीमारी फैलने का है डर

पटना शहर में जगह- जगह पर गंदगी देखने को मिल रहा है. कचड़ा का अंबार लगा हुआ है. ये स्थिति चिंताजनक है. इससे इस बारिश में और भी कई बीमार फैलने का डर है. वहीं, अभी डेंगू से पूरा शहर परेशान है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2022 4:58 PM

Bihar: Dengue की स्थिति हुई चिंताजनक, जानें Tejashwi Yadav ने क्या दिया निर्देश

पटना के आइजीआइएमएस में रोजाना करीब 3500 और पीएमसीएच में 2000 मरीज आ रहे हैं. इसमें रोजाना एक हजार मरीजों के सैंपल चेक होते हैं. 300 मरीजों का इमरजेंसी में सैंपल लिया जा रहा है जबकि 700 मरीजों का सैंपल ओपीडी के माध्यम से जांच के लिए लिया जा रहा है. वहीं, इस बीच शहर में जगह- जगह पर गंदगी भी देखने को मिल रहा है. कचड़ा का अंबार लगा हुआ है. ये स्थिति चिंताजनक है. इससे इस बारिश में और भी कई बीमार फैलने का डर है.

Next Article

Exit mobile version