Mirzapur के कालीन भैया का ठेठ देसी अंदाज, सेल्फी लेने से पहले ‘किंग’ पंकज त्रिपाठी बोले- रहो सावधान…

Pankaj Tripathi News: चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर (Web Series Mirzapur) में कालीन भैया (Kaleen Bhaiya) का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) और फिल्म फेयर से पुरस्कृत पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बिहार स्थित अपने गांव में नजर आए. बिल्कुल देशी अंदाज में वो ठंड के बीच लोगों के साथ मिलते जुलते दिखे.

By Prabhat Khabar | December 25, 2020 5:52 PM

Pankaj Tripathi News: चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर (Web Series Mirzapur) में कालीन भैया (Kaleen Bhaiya) का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) और फिल्म फेयर से पुरस्कृत पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बिहार स्थित अपने गांव में नजर आए. बिल्कुल देशी अंदाज में वो ठंड के बीच लोगों के साथ मिलते जुलते दिखे.

बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिला स्थित बरौली के बेलसंड के मूल निवासी पंकज त्रिपाठी के पहुंचने की सूचना पर उनके फैन्स का तांता लगा रहा और लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही. लेकिन वे कोरोना के कारण सभी से दूरी बनाये रहे. उनका कहना था कि वे मुंबई के ऐसे क्षेत्र से आये हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या काफी अधिक है. वहीं मिलने पहुंचे लोगों से दूरी बनाकर मिलने के साथ ही उन्होंने सभी को कोरोना के बारे में काफी जानकारी दी तथा इससे बचाव को उपाय करने की सलाह दी.

वहीं मौके पर उनसे मिलने पहुंचे प्रखंड के बतरदेह गांव निवासी भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता सत्येंद्र सिंह राजपूत से भी उन्होंने दूरी बनाकर ही बातें कीं. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि कोराना का खतरा अभी टला नहीं है. हाथों को लगातार साबुन से धोते रहें. अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का उपयोग करें. खांसते और छींकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढंककर रखें. जिन लोगों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें.

Mirzapur के कालीन भैया का ठेठ देसी अंदाज, सेल्फी लेने से पहले ‘किंग’ पंकज त्रिपाठी बोले- रहो सावधान... 2

अगर आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं या उसके आसपास हैं, तो तो आपको मास्क पहनना होगा. सबसे जरूरी है कि आपस में दूरी बनाये रखें. अब कोरोना का नया रूप देखने को मिल रहा है. इसलिए अब और सावधानी की जरूरत है.

पांच-छह दिन गांव में रहने के बाद श्री त्रिपाठी फिर मुंबई के लिए रवाना हो गये. बता दें कि पंकज त्रिपाठी के माता-पिता गांव में ही रहते हैं जिनसे मुलाकात करने के लिए वो अक्सर आते रहते हैं. पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘शकीला’ क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. वहीं पंकज की फिल्म ‘कागज’जनवरी के पहले हफ्ते में आएगी. रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म काफी ज्यादा चर्चा में है.

Also Read: अरुणाचल प्रदेश में JDU के 6 विधायक BJP में शामिल, RJD का ट्वीट- नीतीश कुमार को क्रिसमस गिफ्ट

Posted by: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version