इ-केवाइसी व फार्मर रजिस्ट्री से वंचित किसानों के लिए लगेगा विशेष शिविर
थावे. प्रखंड के कई किसान, जिनका इ-केवाइसी एवं फार्मर रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पायी है.
थावे. प्रखंड के कई किसान, जिनका इ-केवाइसी एवं फार्मर रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पायी है. जो आवश्यक कागजात के अभाव अथवा दस्तावेजों में त्रुटि के कारण इससे वंचित हैं. ऐसे किसानों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत 18, 19, 20 और 21 जनवरी को विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे. इन शिविरों में वंचित किसान उपस्थित होकर अपना इ-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं तथा कागजात में मौजूद त्रुटियों का सुधार भी करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं कराने पर भविष्य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है. इसलिए सभी पात्र किसानों से समय पर शिविर में पहुंचकर पंजीकरण कराने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
