पुलिस ने फरार आरोपित को पटना से गिरफ्तार कर भेजा जेल

बराैली. पुलिस ने बरौली थाना कांड संख्या 337/25 में आरोपित अर्जुन सिंह, पिता साहेब सिंह, ग्राम कल्याण्पुर, थाना माधोपुर को पटना से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.

By SANJAY TIWARI | January 11, 2026 6:57 PM

बराैली. पुलिस ने बरौली थाना कांड संख्या 337/25 में आरोपित अर्जुन सिंह, पिता साहेब सिंह, ग्राम कल्याण्पुर, थाना माधोपुर को पटना से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है. विदित हो कि इससे संबंधित कांड 11 अक्तूबर को दर्ज किया गया था और तब से लेकर अब तक पुलिस और आरोपित के बीच आंखमिचौनी का खेल जारी था, हालांकि पिछले दिनों पुलिस ने कांड में संलिप्त तथा दर्ज अन्य आरोपितों को जेल भेज दिया है जिसमें से एक तौफिक आलम पूर्व से ही जेल में है, महबूब आलम को दो-तीन दिन पहले जेल भेजा गया है जबकि अर्जून सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर था. केस के आइओ बसंत कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से ट्रेस कर पटना में छापेमारी की और जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है