शीतलहर के चलते बथुआ बाजार में गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 11, 2026 6:37 PM

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. सुबह और शाम ठंड का प्रकोप अधिक रहने से लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. सबसे अधिक असर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों पर देखा जा रहा है. ठंड से राहत के लिए प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे हैं, जिससे जरूरतमंदों को कुछ हद तक सहारा मिल रहा है. इसके बावजूद ठंड की तीव्रता के कारण सड़कों और बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है और लोग केवल जरूरी कार्यों के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. ठंड का सीधा असर फुलवरिया प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार पर भी पड़ा है. आम दिनों की तुलना में यहां ग्राहकों की संख्या कम दिख रही है, लेकिन ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की मांग में तेजी आयी है. बथुआ बाजार स्थित हैप्पी फैशन समेत अन्य दुकानों पर स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर और कंबल की बिक्री बढ़ गयी है. हैप्पी फैशन के दुकानदार राजकुमार ने बताया कि ठंड को देखते हुए लोग ऊनी कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि यदि ठंड का असर जारी रहा, तो आने वाले दिनों में गर्म कपड़ों की मांग और बढ़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है