नवादा: पंचायत सचिव सरेआम कर रहा घुसखोरी, मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए मांगी 10 हजार की रिश्वत
नवादा जिले के लेंगुरा गांव में पंचायत सचिव पर एक गरीब परिवार से मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में 10,000 रुपये की मोटी रकम मांगने का गंभीर आरोप लगा है. शिकायतकर्ता ने अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नवादा जिले के लेंगुरा गांव में पंचायत सचिव पर एक गरीब परिवार से मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में 10,000 रुपये की मोटी रकम मांगने का गंभीर आरोप लगा है. गांव निवासी मो. शमशेर आलम ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है और पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
तीन महीने पहले दिया आवेदन अब तक नहीं हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता मो शमशेर आलम, जो कलीमउद्दीन के बेटे हैं, उन्होंने अधिकारियों को बताया कि उनके पिता का निधन 09 मार्च 2025 को उनके निजी आवास पर हो गया था. इसके बाद उन्होंने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मुखिया, वार्ड सदस्य, चौकीदार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत चार गवाहों के हस्ताक्षर और मुहर के साथ अनुमंडल कार्यालय में एफिडेविट जमा करवाकर मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था. आलम का आरोप है कि आवेदन जमा किए हुए तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन लेंगुरा के पंचायत सचिव दीपू कुमार गुप्ता प्रमाणपत्र जारी नहीं कर रहे हैं.
पैसे ना देने से प्रमाणपत्र नहीं दे रहा सचिव: शिकायतकर्ता
शमशेर आलम ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया है कि पंचायत सचिव यह कहकर प्रमाण पत्र रोक रहे हैं कि मृतक का देहांत लेंगुरा में नहीं हुआ है, जबकि यह दावा बिल्कुल झूठ है, जिसकी जांच आसानी से की जा सकती है. आलम का कहना है कि प्रमाणपत्र नहीं देने का असली कारण केवल पैसा नहीं देना है, जिसके कारण पंचायत सचिव उन्हें बार-बार परेशान कर रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पंचायत सचिव नहीं उठा रहे फोन
इस संबंस में पंचायत सचिव दीपू कुमार गुप्ता का पक्ष जानने के लिए प्रभात खबर की टीम की तरफ से कई बार प्रयास किया गया, लेकिन पंचायत सचिव ने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा. हालांकि, इस संबंध में एसडीएम रजौली स्वतंत्र कुमार सुमन ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करायी जायेगी और दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, मशीनों की खरीद पर नीतीश सरकार देगी 70 प्रतिशत सब्सिडी
