सीवान में निजी स्कूल के नाइट गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत, चालक फरार

निजी स्कूल के नाइट गार्ड की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से नाइट गार्ड की मौत हुई है. ड्यूटी पर जाने के दौरान घर के पास ही हादसे में मौत हो गई. कुचलने के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.

By Ashish Jha | September 5, 2023 7:32 PM

सीवान में निजी स्कूल के नाइट गार्ड की मौके पर ही मौत, ड्यूटी पर जा रहा था गार्ड। | Prabhat Khabar

सीवान. निजी स्कूल के नाइट गार्ड की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से नाइट गार्ड की मौत हुई है. ड्यूटी पर जाने के दौरान घर के पास ही हादसे में मौत हो गई. कुचलने के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा उत्तर टोले की है. मृतक की पहचान ओरमा उत्तर टोला निवासी सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में नाइट गार्ड का काम करते थे. जब वह नाइट ड्यूटी करने के लिए स्कूल जा रहे थे, तभी घर के पास ही ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.