कलश शोभायात्रा के बाद गर्मी से महिला की मौत

हिसुआ के तुंगी गांव में हुई घटना

By UDAY KR BHARTI | May 28, 2025 7:14 PM

हिसुआ के तुंगी गांव में हुई घटना

प्रतिनिधि, हिसुआ.

बुधवार को हिसुआ के तुंगी गांव बाजार में 10 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ देवी भागवत कथा सह देव भगवती मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निकली कलश शोभायात्रा के बाद गरमी की वजह से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी. श्रद्धालु महिला तुंगी बाजार निवासी अनिल गुप्ता की पत्नी सुनैना देवी थी, जिसकी उम्र लगभग 55 साल बतायी जा रही है. कार्यक्रम के कर्ताधर्ता सहित ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, जलभरण के बाद श्रद्धालु और कलश उठाने वाली महिलाएं सकुशल लौटीं और यज्ञ मंडप में कलश को रखकर सभी अपने घर लौट गयीं. इसी दरम्यान अनिल गुप्ता की पत्नी सुनैना देवी गिरकर बेहोश हो गयीं. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस घटना से भक्ति का माहौल मातम में बदल गया. उसकी मौत से तुंगी बाजार बंद रहा. तुंगी बाजार के लोगों ने काफी शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है