जेवर व नकदी समेत पत्नी गायब, प्राथमिकी दर्ज

पुलिस से लगायी गुहार

By ASHUTOSH KUMAR | June 11, 2025 7:50 PM

नवादा कार्यालय. गया जी जिले के अतरी थाना क्षेत्र निवासी सौरभ कुमार ने नगर थाना पहुंच कर अपनी पत्नी के गायब हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पीड़ित पति ने नगर थाने की पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह गया जी जिले के अतरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह नगर थाना क्षेत्र स्थित गोनामा में मरूई निवासी चुनचुन सिंह के मकान में किराया पर रहता है. वहां से पत्नी धनमंती देवी 30 हजार रुपये समेत जेवर और तीन वर्ष की बेटी राधा कुमारी के साथ गायब हो गयी है. उसकी खोजबीन नाते रिश्तेदारों और आस पड़ोस में की, लेकिन पत्नी को ढूंढ़ने में नाकाम रहा. इसके बाद पीड़ित पति ने नगर थाना पहुंच कर शिकायत पत्र सौंपते हुए पत्नी और बच्चे की बरामदगी की गुहार लगायी है. इसके आलोक में नगर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है