निजी विद्यालय में उल्टा झंडा फहराने पर ग्रामीणों में रोष

NAWADA NEWS.प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पार बांध स्थित मिशन सक्सेस पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निदेशक, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान झंडे में रहे केसरिया रंग नीचे और हरा रंग ऊपर था. झंडे पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डालने लगे.

By KR MANISH DEV | August 16, 2025 6:29 PM

प्रतिनिधि, रजौली

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पार बांध स्थित मिशन सक्सेस पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निदेशक, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान झंडे में रहे केसरिया रंग नीचे और हरा रंग ऊपर था. झंडे पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डालने लगे. इसकी सूचना बजरंगदल के प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा को भी मिली. जब वे विद्यालय जाकर वहां के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों से उल्टा झंडा के बारे में पूछे,तो शिक्षकों ने कहा कि हवा के कारण झंडा उलटने की बात कहने लगे. इस दौरान विवाद बढ़ा तो शिक्षकों ने अपनी गलती मानी और तुरंत ही उल्टे झंडे को सीधा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है