शेखपुरा में उर्स-ए-ख्वाजा अकीदत के साथ संपन्न

NAWADA NEWS.रविवार को नरहट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा स्थित दरगाह हजरत ख्वाजा अब्दुल्ला चिश्ती पर आयोजित उर्स-ए-ख्वाजा पूरी अकीदत और सूफियाना माहौल के बीच संपन्न हुआ. इस अवसर पर दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने दरगाह पर हाजिरी लगायी औरर चादरपोशी की.

By VISHAL KUMAR | January 5, 2026 5:35 PM

फोटो कैप्शन- जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड नवादा के चेयरमैन एवं अन्य. प्रतिनिधि, नरहट रविवार को नरहट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा स्थित दरगाह हजरत ख्वाजा अब्दुल्ला चिश्ती पर आयोजित उर्स-ए-ख्वाजा पूरी अकीदत और सूफियाना माहौल के बीच संपन्न हुआ. इस अवसर पर दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने दरगाह पर हाजिरी लगायी औरर चादरपोशी की. फातिहा पढ़कर अमन-चैन, भाईचारे और जीवन की खुशहाली के लिए मुरादें मांगी. उर्स के दौरान दरगाह परिसर या ख्वाजा… या ख्वाजा…की सदाओं से गूंज उठा. उर्स में सभी समुदायों के लोगों की सहभागिता ने गंगा-जमुनी तहजीब को एक बार फिर जीवंत कर दिया. इस ऐतिहासिक और रूहानी आयोजन के मुख्य अतिथि जिला सुननी वक़्फ़ बोर्ड नवादा के चेयरमैन फखरूउद्दीन अली अहमद उर्फ़ चामो रहे. उन्होंने कहा कि उर्स जैसे आयोजन समाज को जोड़ने, नफ़रत को मिटाने और प्रेम, सेवा व भाईचारे की भावना को मजबूत करने का काम करता है. मौके पर शमीमउद्दीन, शेखपुरा पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, नरहट मुखिया एहतेशाम क़ैसर उर्फ़ गुड्डू, जमुआरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, तहसीन आलम, महबूब काजमी, आफ़ताब मंसूरी, ओसामा खालिद, रिज़वान अख़्तर, हसीबुल रसीद, शमीम नाज़, मोहम्मद क़ैसर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है