सिरदला में दो वारंटी गिरफ्तार
सिरदला में दो वारंटी गिरफ्तार
सिरदला. सिरदला थाना क्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई कर पुलिस ने दो वारंटी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, नुनीचक गांव निवासी कुर्नान अंसारी, पिता अलीजन अंसारी एवं ग्राम सोनवे निवासी बालदेव चौधरी को वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है. इस छापेमारी का नेतृत्व एसआइ मुकेश कुमार ने किया. पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को उनके गांव से विधिवत गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लंबित वारंटों के निष्पादन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. फरार व वारंटी आरोपितों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कानून से बचने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. आम लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपराध नियंत्रण में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाना को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
