दशहरा को लेकर शराब भंडारण में जुटे दो तस्कर गिरफ्तार, 11 पेटी बियर व कार भी जब्त
NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर शनिवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे दिन में उत्पाद बलों ने शराब भंडारण में जुटे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक लग्जरी कार में लदे 11 पेटी बियर को जब्त किया.
कोडरमा से नवादा शराब की खेप को लेकर आने की सूचना पर कार्रवाई
प्रतिनिधि, रजौली
थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर शनिवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे दिन में उत्पाद बलों ने शराब भंडारण में जुटे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक लग्जरी कार में लदे 11 पेटी बियर को जब्त किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की जांच की जाती है. साथ ही त्योहारों के नजदीक आते ही उत्पाद बलों को अलर्ट मोड में रखा गया है. इसी क्रम में शनिवार को कोडरमा से नवादा शराब की खेप को लेकर आने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर जांच चौकी पर पदस्थापित एसआइ प्रवीण कुमार को निर्देश दिये गये. इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रही उजले रंग की स्विफ्ट कार संख्या यूपी 80 सीए 8583 को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान कार की पिछले सीट के नीचे छुपाकर रखे चार पेटी व कार की डिक्की से सात पेटी 500 एमएल वाले गॉडफादर नामक केन बियर बरामद किया गया है. बरामद केन बियर की संख्या 264 पीस है, जिसकी कुल मात्रा 132 लीटर है. साथ ही कार में सवार रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नवादा आइटीआइ गोनावां के समीप स्थित शिवनगर मोहल्ला निवासी बब्लू सिंह के पुत्र अमन राज व नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के पिपरा टोली कटौना निवासी मदन सिंह के पुत्र गोपाल चंद्रमणि के रूप में हुई है.
दशहरा की तैयारी में जुटे थे तस्कर
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे आगामी दशहरा त्योहार को लेकर शराब का भंडारण करना शुरू किये थे. यह उनका पहला ट्रिप था. तस्करों ने शराब को कोडरमा घाटी के खत्म होते ही पेट्रोल पंप के समाने स्थित शराब की दुकान से बियर खरीदने की बात कही है. साथ ही बताया कि वे 150 रुपये में खरीदे गये केन बियर को 300 रुपये में बेचते हैं. आइटीआइ के आसपास बहुत सारे शराब कारोबारी सक्रिय हैं एवं उन्हें पैसा कमाते देख इनको लालच आया था और व्यापार में शामिल हुए थे.प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भेजे गये जेल
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जब्त बियर व कार के अलावे गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा. इस मौके पर गृहरक्षक के जवान भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
