नारदीगंज में 142 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तारसीतामढ़ी में फसल जब्ती के बाद नारदीगंज में 142 किलो गांजा बरामदतस्करों में मचा हड़कंप, पुलिस की सक्रियता से टूटी कमर
NAWADA NEWS.सोमवार की सुबह नारदीगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर एक डाक पार्सल वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने दो-दो किलो के कुल 71 पैकेट में 142 किलो गांजा बरामद किया है. मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
नवादा में नशा तस्करों पर पुलिस–प्रशासन का दोहरा प्रहार प्रतिनिधि, नवादा सदर सोमवार की सुबह नारदीगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर एक डाक पार्सल वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने दो-दो किलो के कुल 71 पैकेट में 142 किलो गांजा बरामद किया है. मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान बख्तियारपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस बरामद गांजे के स्रोत, सप्लाई चेन और नेटवर्क को लेकर गहन जांच में जुट गयी है. वहीं, इससे एक दिन पूर्व शनिवार की देर रात जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शहवाजपुर सराय में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने बबलू सिंह की चहारदीवारी के भीतर लहलहाती गांजा की फसल को जब्त किया. इस दौरान आरोपित बबलू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त की गयी गांजा फसल का अनुमानित वजन करीब 90 से 95 किलो बताया जा रहा है.इधर, लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से पुलिस एवं उत्पाद विभाग के कर्मियों में जहां आत्मविश्वास और संतोष का माहौल है, वहीं नशे के धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि शराबबंदी के बाद युवाओं में गांजा की बढ़ती लत प्रशासन के लिए एक गंभीर सामाजिक चुनौती के रूप में उभरकर सामने आ रही है. पुलिस और उत्पाद विभाग का कहना है कि जिले में नशा मुक्त समाज के संकल्प को लेकर अभियान और तेज किया जायेगा. नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जायेगा. आमलोगों से भी अपील की गयी है कि नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
