Bihar: बिहार में तिलक से लौट रहे दो भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

Bihar: बिहार के नवादा में एक तिलक समारोह से लौट रही खुशियों की सवारी मातम में बदल गई. बेकाबू ट्रक ने दो भाइयों की बाइक को रौंद दिया. बड़ा भाई मौके पर ही दम तोड़ बैठा, छोटा अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा है.

By Anshuman Parashar | May 5, 2025 11:50 AM

Bihar: बिहार के नवादा जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने खुशियों की महफिल को मातम में बदल दिया. तिलक समारोह से लौट रहे दो भाइयों की बाइक को एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिसमें एक भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

दुर्घटना की घटना और त्वरित प्रतिक्रिया

घटना कादिरगंज के पास हुई, जहां 36 वर्षीय राजेश चौधरी जो नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के निवासी थे, ट्रक की चपेट में आ गए. उनके छोटे भाई गणेश चौधरी को गंभीर हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों भाई नवादा के रोह प्रखंड के बंसीचक गांव में तिलक समारोह में शामिल होकर तड़के सुबह अपने गांव लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ.

शोक की लहर, चालक फरार

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक की तलाश जारी कर दी. थाना प्रभारी सरवन कुमार ने हादसे की जांच की बात की और चालक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़े: दिल्ली में फिर गूंजेगा मुंगेर का योग मंत्र, इस दिन से स्वामी निरंजनानंद के सान्निध्य में होगा विशेष साधना सत्र

गांव में मातम, परिजनों की हालत गंभीर

राजेश चौधरी की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है. तिलक समारोह से लौटते वक्त दो भाइयों में से एक की अर्थी उठेगी यह किसी ने नहीं सोचा था. परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. गाँव में मातम का माहौल है और इस दर्दनाक घटना से हर कोई स्तब्ध है.