ट्रक व हाइवा की टक्कर, चालक और उपचालक

बर्द्धामान से आलू लेकर जा रहा था ट्रक

By KR MANISH DEV | September 23, 2025 6:18 PM

बर्द्धामान से आलू लेकर जा रहा था ट्रक प्रतिनिधि, रजौली. मंगलवार की सुबह चेकपोस्ट से करीब एक किमी की दूरी पर जंगली क्षेत्र में एनएच-20 सड़क पर ट्रक व हाइवा की जोरदार टक्कर हो गयी. ट्रक चालक नवादा जिले के मस्तान गंज के निवासी मोहम्मद साहब से मिली जानकारी के अनुसार, वह आलू से भरहे ट्रक संख्या जेएच 12 डी 9839 लेकर बर्द्धमान से सिरदला जा रहे थे. रास्ते में रजौली थाना क्षेत्र के हदहदवा के बाद तथा चेक पोस्ट से ठीक पहले एक छोटी पहाड़ी के पास आगे आगे चल रहे एक अज्ञात हाइवा ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे मो. साहब अपने ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाये और उनका ट्रक हाइवा से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इस भयानक हादसे में ट्रक चालक और उपचालक दोनों सुरक्षित बच गये, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस व लोगों की मदद से सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया, जिससे आवागमन फिर से सामान्य हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है