शिक्षा के क्षेत्र में ब्रजनंदन शर्मा का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा : उदय शंकर

ब्रजनंदन शर्मा के निधन पर ज्ञान भारती नवीननगर, नवादा में शोकसभा का आयोजन

By VISHAL KUMAR | January 9, 2026 4:24 PM

ब्रजनंदन शर्मा के निधन पर ज्ञान भारती नवीननगर, नवादा में शोकसभा का आयोजन प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा के निधन पर शुक्रवार को ज्ञान भारती नवीननगर, नवादा के विद्यालय परिसर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा में विद्यालय के प्राचार्य, प्रबंधक एवं शिक्षक उपस्थित रहे. सभा के दौरान वक्ताओं ने स्व ब्रजनंदन शर्मा के व्यक्तित्व व उनके शैक्षिक योगदान पर प्रकाश डाला. उनके निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया. विद्यालय के प्रबंधक उदय शंकर ने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत जीवन में उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला. वे सरल, कर्मठ एवं शिक्षकों के सच्चे मार्गदर्शक थे. विद्यालय के प्राचार्य रवि शंकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि ब्रजनंदन शर्मा शिक्षकों के प्रणेता थे. उन्हीं के नेतृत्व में ज्ञान भारती की स्थापना हुई और वे निरंतर विद्यालय के संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन देते रहे. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. सभा में उप-प्राचार्य राजीव कुमार तथा शिक्षक पीएन पांडेय, पी. गुहा, शशि भूषण सिन्हा, अनुज कुमार सुधाकर, राकेश कुमार ने भी स्व ब्रजनंदन शर्मा के निधन को एक अत्यंत बड़ी क्षति बतायी. सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है