खुदी नदी से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

नेमदारगंज थाना की पुलिस ने की कार्रवाई

By ANIL KUMAR | August 19, 2025 4:58 PM

नेमदारगंज थाना की पुलिस ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, अकबरपुर. अकबरपुर के नेमदारगंज थाना की पुलिस ने निगारी के पास खुरी नदी से बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि, पुलिस को देखते ही चालक बालू से भरा ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. नेमदारगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गयी है. इस मामले में नेमदारगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस कार्रवाई में खनन विभाग भी सक्रिय रहा और खनिज विकास पदाधिकारी ने अवैध खनन के आरोप में 1,03,763 रुपये का जुर्माना लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू माफिया लंबे समय से खुरी नदी से बालू उठाव कर रहे थे. पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है