ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करते तीन साइबर अपराधी धराये

कार्रवाई. सिलौर गांव के यमुना राय के घर में पुलिस की छापेमारी

By VISHAL KUMAR | January 9, 2026 5:35 PM

कार्रवाई. सिलौर गांव के यमुना राय के घर में पुलिस की छापेमारी 14 मोबाइल, 25 एटीएम कार्ड, 22 पासबुक, 16 सीम कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज बरामद प्रतिनिधि, पकरीबरावां. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिलौर गांव में पकरीबरावां पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी की. इसमें तीन अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार साइबर अपराधियों में झारखंड के झरिया, धनबाद के सब्जी बगान निवासी महेश राम के पुत्र सुजल कुमार, झरिया धनबाद के ही तिवारी मंदिर चौथाई भूली रोड नंबर 45 के जगन्नाथ रब्बानी के पुत्र राजो रब्बानी और कौआकोल थाना क्षेत्र के भोरमबाग के तीरथ सिंह के पुत्र आयुष्मान कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पकरीबरावां थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पौरुष अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली कि सिलौर गांव के यमुना राय के घर पर कुछ साइबर अपराधी जमावड़ा लगाकर बैठे हैं और भोले-भाले लोगों से ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की छापेमारी जारी इस छापेमारी में विभिन्न कंपनी के 14 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, छह चार्जर, विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड एवं 22 पासबुक, दो चेक बुक, विभिन्न कंपनी के 16 सिम कार्ड, एक एयरटेल राउटर समेत तीन डाटा रजिस्टर बरामद किया है. इसके आधार पर पकरीबरावां थाना में थाना कांड संख्या 16/26 दर्ज कर तीनों गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रहा है. जल्द ही अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रेसवार्ता में एसआइ अभिषेक कुमार और एएसआइ अशोक पाल समेत कई अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है