जवाहर नगर मुहल्ले में एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी

NAWADA NEWS.नगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर मुहल्ले में रविवार की रात चोरों ने बेखौफ होकर एक के बाद एक तीन दुकानों में चोरी को अंजाम दिया है. चोरों की इस दुस्साहसिक हरकत की भनक सुबह तब लगी, जब दुकानदार रोज की तरह अपनी-अपनी दुकान खोलने पहुंचे.

By VISHAL KUMAR | January 12, 2026 4:09 PM

प्रतिनिधि, नवादा सदर नगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर मुहल्ले में रविवार की रात चोरों ने बेखौफ होकर एक के बाद एक तीन दुकानों में चोरी को अंजाम दिया है. चोरों की इस दुस्साहसिक हरकत की भनक सुबह तब लगी, जब दुकानदार रोज की तरह अपनी-अपनी दुकान खोलने पहुंचे. दुकान का टूटा ताला, क्षतिग्रस्त दरवाजा और बिखरा सामान देख दुकानदारों के होश उड़ गये. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी. जानकारी के अनुसार चोरों ने मिस्टर मिस्त्री और जावेद मिस्त्री की दुकान से बाइक की बैटरी सहित कई खुले पार्ट्स चुरा लिये. वहीं मो.साहब की टायर रिपेयरिंग दुकान से कीमती टूल्स और अन्य जरूरी सामान चोरी कर ले गये. इसके अलावा सुनील की चारपहिया गाड़ी और सजावटी दुकान से भी वाहन सजाने से जुड़ा सामान चुरा ले गये. हालांकि इतनी बड़ी चोरी की घटना के बावजूद पीड़ित दुकानदारों में से किसी ने भी अब तक स्थानीय नगर थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है