जमीन विवाद को लेकर गोतनी और सास ने मारकर किया घायल

NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र के घसियाडीह मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह गोतनी और सास पर एक महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगा है. घायल महिला को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By KR MANISH DEV | August 27, 2025 9:55 PM

प्रतिनिधि, रजौली

थाना क्षेत्र के घसियाडीह मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह गोतनी और सास पर एक महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगा है. घायल महिला को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल ड्यूटी में रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल महिला की पहचान स्व. बाबूलाल मांझी की पत्नी सरोज देवी के रूप में हुई है. घायल महिला का सिर फटा हुआ था और मुहं के अलावे शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें है, जिसका प्राथमिक इलाज कर जरूरी सुई व दवाइयां दी गयी है. वहीं इलाज कर थाना को लिखित आवेदन देने पहुंची घायल सरोज देवी ने बताया कि 6 वर्षों पूर्व हमारे पति का स्वर्गवास हो गया है. घर में हमलोग तीन गोतिया है, किंतु हमारी सास और गोतनी घर और जमीन में किसी प्रकार का हिस्सा नहीं देना चाहती है. पीड़िता के तीन बेटे और चार बेटियां हैं, जिनका परवरिश मजदूरी करके कर रही हूं. बुधवार की सुबह घरेलू मोटर को लेकर सास सुनरमा देवी व गोतनी द्वारिका मांझी की पत्नी पूनम देवी ने ईंट से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.. अस्पताल में इलाज के बाद देवर द्वारिका मांझी ने इलाज की पर्ची छीन ली. घटना की लिखित शिकायत थाने को दी गयी है. इस बारे में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर लिखित शिकायत मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है