होमगार्ड जवानों का रैली प्रदर्शन 27 को, बैठक में बनी रणनीति

Nawada news. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ, जिला शाखा नवादा की बैठक रविवार को पुरानी जेल रोड स्थित संघ भवन में की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रभात चक्रवर्ती ने की.

By BABLU KUMAR | August 24, 2025 7:28 PM

समान काम के बदले समान सुविधा सहित कई मांगों को लेकर करेंगे सघर्ष कैप्शन – बैठक में मौजूद बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के सदस्य. प्रतिनिधि, नवादा नगर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ, जिला शाखा नवादा की बैठक रविवार को पुरानी जेल रोड स्थित संघ भवन में की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रभात चक्रवर्ती ने की. इस दौरान आगामी 27 अगस्त को जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय रैली व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. संघ के अध्यक्ष प्रभात चक्रवर्ती ने बताया कि इस रैली की सूचना जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित गृह रक्षा वाहिनी के समदेष्टा नवादा को दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि होमगार्ड लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से ठोस पहल नहीं की गयी है. बैठक में संघ के सचिव ने कहा कि समान काम के बदले समान सुविधा हमारी प्रमुख मांगें हैं. इसके अलावा महंगाई भत्ता, वर्षवार वर्दी भत्ता, महीने में 5 दिनों की छुट्टी तथा अन्य सुविधाओं को लेकर भी आवाज उठाई जायेगी. उनका कहना था कि होमगार्ड राज्य के सुरक्षा और आपदा प्रबंधन कार्यों में हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहते हैं, लेकिन उनके साथ दोहरी नीति अपनाई जाती है. बैठक में उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रभात कुमार, संगठन सचिव नरेश प्रसाद, कार्यालय सचिव रघुनंदन प्रसाद, गृह रक्षक गजनी प्रसाद, पवन विश्वकर्मा, प्रिया रंजन, अरुण प्रसाद समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया और कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, संघर्ष जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है