दो वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेमदारगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को सवैया गोपालपुर गांव से की छापेमारी

By ANIL KUMAR | June 26, 2025 6:13 PM

अकबरपुर.

नेमदारगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को सवैया गोपालपुर गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटी मौजी मांझी का पुत्र सुरेंद्र मांझी के विरुद्ध न्यायालय में पहले से चल रहे मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था. नवादा न्यायालय ने उसके विरुद्ध वारंट जारी किया था. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी तरह दूसरे वारंटी मोहम्मद कयूम खान के पुत्र मोहम्मद गुलजार को पिठौरी गांव से गिरफ्तार किया गया. इसे भी नवादा जेल भेज दिया गया. इस बात की जानकारी नेमदारगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है